महराजगंज : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी 17 लोगों को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल से भारत में दाखिल होने की कोशिश करने पर हिरासत में ले लिया गया. सोनौली में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उप सेनानायक मितुल कुमार ने आज यहां बताया कि कल सोनौली के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे चार पुरुषों, तीन महिलाओं और 10 बच्चों को रोककर उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने खुद को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद का निवासी बताया.
उन्होंने बताया कि पकडे गये लोग जम्मू-कश्मीर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिये जम्मू जाने की फिराक में थे. उनमें से कुछ लोग उग्रवादी गतिविधियों में भी लिप्त थे. वे पाकिस्तान से काठमांडो पहुंचे थे और फिर सोनौली के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे. कुमार ने बताया कि पकडे गये लोगों को बल के एक दल के साथ दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर प्रकोष्ठ भेज दिया गया है.