मुंबई:हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की दूसरी मराठी फिल्म "येलो" को 16वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में स्पेशल ज्यूरी और स्पेशल मेंशन पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके लिए रितेश को चारों ओर से बधाईयां मिल रही है.
करन जौहर ने ट्विटर पर लिखा है कि बधाई हो रितेश बतौर फिल्मनिर्माता आपने जो कुछ पाया, उस पर नाज है. फराह खान ने ट्वीट किया कि रितेश की "येलो" ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेक् वाह! महेश लिम्ये और आपको ढेरों बधाई. पार्टी तो बनती है. अरबाज खान ने ट्विटर पर लिखा है मुबारक हो रितेश, "येलो" के निर्देशक और "येलो" की पूरी टीम को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए बधाई. वहीं अर्जुन रामपाल दीया मिर्जा सोनल चौहान जैसे कलाकारों ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है.