13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल पुराने कुएं को कहा, अभी खुदा

रांचीः भूमि संरक्षण विभाग के पूर्व निदेशक आरपी सिंह ने कूप निर्माण का काम अपनी पत्नी नीलिमा सिंह की एनजीओ को दे दिया था. कृषि एवं खाद बीज घोटाले में जांच कर रही निगरानी विभाग ने श्री सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट तैयार की है. इसमें श्री सिंह पर नौ आरोप लगाये गये है. कहा […]

रांचीः भूमि संरक्षण विभाग के पूर्व निदेशक आरपी सिंह ने कूप निर्माण का काम अपनी पत्नी नीलिमा सिंह की एनजीओ को दे दिया था. कृषि एवं खाद बीज घोटाले में जांच कर रही निगरानी विभाग ने श्री सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट तैयार की है. इसमें श्री सिंह पर नौ आरोप लगाये गये है. कहा गया है कि श्री सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करीबी श्रीकांत कुमार सहाय व दीपक कुमार सहाय को सिंचाई कूप आवंटित कर दिया था. इसमें तत्कालीन सहायक निदेशक भूमि सर्वे विभाग हजारीबाग और भूमि संरक्षण पदाधिकारी चतरा की मिली भगत थी.

दीपक और श्रीकांत, नीलिमा सिंह के साथ ग्राम श्री सेवा संस्थान में कार्यरत हैं. यह एक गैर सरकारी संस्था है. श्रीमती सिंह इसमें कोषाध्यक्ष है. इसका निबंधन 31 अगस्त 2012 को सहायक निबंधक महानिरीक्षक के यहां से हुआ है. इसको आरपी सिंह ने प्रमाणित किया था. उस समय श्री सिंह सहायक निदेशक भूमि सर्वे, के पद पर रांची में पदस्थापित थे. जांच में निगरानी की टीम ने पाया कि लाभुक श्रीकांत सहाय को जो कूप आवंटित किया गया था, वह अधूरा है. दीपक कुमार सहाय को जो कूप आवंटित किये गये थे उसका निर्माण भी नहीं हुआ. लेकिन 50 साल पूर्व बने एक कूप को इस योजना के तहत बना कूप बता कर सारी राशि निकाल ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें