मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नामांकन के पांचवें दिन गुरुवार को सात और वैशाली से पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया. वैशाली से लगातार कई टर्म से विजयी हो रहे राजद के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनके साथ-साथ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उमर अंसारी व डॉ मोहम्मद नबी हसन ने भी परचा भरा.
मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से जिन सात उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया, उनमें भाकपा (माले) के शत्रुघ्न सहनी, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के अक्षय वर्मा, जयप्रकाश जनता दल के पंकज कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं. अक्षय वर्मा जिले के डीएम रहे अमिताभ वर्मा के पुत्र हैं. वहीं चार निर्दलीयों ने भी परचा दाखिल किया है. इनमें कमलेश चौधरी, मोहम्मद तैयब, अजितांश गौर और रवि शंकर पासवान शामिल हैं. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से अबतक कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.