शारजाह : दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज जे पी डुमिनी ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी खिलाडी एबी डिविलियर्स से डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करने के गुर सीखे थे जिन्हें वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में एक माना जाता है.
दिल्ली डेयरडेविल्स कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ एक समय संकट में था लेकिन डुमिनी के नाबाद अर्धशतक से वह चार विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रहा. युवराज सिंह के 29 गेंदों पर बनाये गये 52 रन की की मदद से आरसीबी ने हालांकि जीत दर्ज की जिससे डुमिनी का प्रयास बेकार चला गया. डुमिनी ने बाद में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर पर चर्चा करते हुए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी की जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स से कुछ गुर सीखे थे. वह बेजोड खिलाडी हैं और वह दक्षिण अफ्रीका और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये कई बार ऐसी भूमिका निभा चुका है. इसलिए आप उस जैसे किसी खिलाडी से ही गुर सीख सकते हो. ’’ डुमिनी ने कहा, ‘‘और जिस टीम में वह खेल रहा हो उसका हिस्सा बनना हमेशा अच्छा रहता है. दुर्भाग्य से इस साल हम एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन यह रोमांचक है. ’’
उनकी पारी से भले ही दिल्ली को जीत नहीं मिली लेकिन डुमिनी को खुशी है कि वह रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है. यह नई फ्रेंचाइजी है और आप उनके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो. दुर्भाग्य से हम नहीं जीत पाये लेकिन हमने कडी चुनौती पेश की.’’
डुमिनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन था. उन्होंने रोस टेलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 110 रन की अटूट साझेदारी की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरु में ही काफी विकेट गंवा दिये थे और हमारा लक्ष्य बडी भागीदारी करना था. हमने ऐसा किया और 145 का स्कोर चुनौतीपूर्ण था. लेकिन क्षेत्ररक्षण में एक दो गलतियों के कारण परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा. ’’ डुमिनी ने कहा कि उन्होंने टेलर के साथ साङोदारी का पूरा लुत्फ उठाया.
उन्होंने कहा, ‘‘रोस और मैं पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. हम दोनों अनुभवी हैं और जानते हैं कि मध्यक्रम में कैसे बल्लेबाजी करनी है. मैं पहली बार उसके साथ बल्लेबाजी कर रहा था और वास्तव में मैंने इसका लुत्फ उठाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके विचार जानकर अच्छा लगा. निश्चित तौर पर हम एक दूसरे से सीख सकते हैं.’’