मॉस्को:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन के नये अधिकारी देश को रसातल की ओर ले जा रहे हैं तथा गहराते संकट के बीच केवल वार्ता ही एकमात्र समाधान है. रूसी राष्ट्रपति ने रूसी टेलीविजन पर राष्ट्रव्यापी प्रसारण में कहा, ‘केवल बातचीत के जरिये, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये, न कि सशस्त्र बलों, टैंकों और विमानों का इस्तेमाल देश पर थोपा जा सकता है.’
उन्होंने राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच की सत्ता के पतन के बाद सत्ता संभालनेवाले अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे देश को ‘रसातल में’ ले जा रहे हैं. पुतिन ने यह भी कहा कि यह दावा करना ‘बकवास’ है कि यूक्रेन के पूर्व में रूसी बल काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोध कार्रवाई में ‘सभी स्थानीय नागरिक’ शामिल हैं.