13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूल और शरबत से वोटरों का स्वागत

हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में सुबह साढ़े सात बजे तक बड़ी तादाद में लोग वोट देने पहुंचे थे. यहां आठ बूथ बनाये गये थे. मुख्यमंत्री यहीं वोट डालने वाले थे, इसलिए मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ था. मतदान करने वालों को गुलाब का फूल और शरबत देकर स्वागत किया जा रहा था. इस […]

हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में सुबह साढ़े सात बजे तक बड़ी तादाद में लोग वोट देने पहुंचे थे. यहां आठ बूथ बनाये गये थे. मुख्यमंत्री यहीं वोट डालने वाले थे, इसलिए मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ था. मतदान करने वालों को गुलाब का फूल और शरबत देकर स्वागत किया जा रहा था. इस व्यवस्था से मतदाता काफी खुश दिखाई दे रहे थे. सुबह 8:55 बजे मुख्यमंत्री का काफिला मतदान केंद्र में पहुंचा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मतदान किया. वहां से थोड़ी ही दूर स्थित टंकी स्कूल में भी उत्साह से लोग वोड़ डालते दिखे. एक बूढ़ा व्यक्ति पूछ रहा था कि कमल छाप कहां पर मिलतऊ? एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बाबा अंदर जा और मशीन में खोज ले.

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कडरू (हिंदी) में तीन बूथ बनाये गये थे. यहां पर बोगस वोट करने की कोशिश में कुछ प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गये. राजू खान उर्फ गोविंदा व अन्य लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. हरमू आनंदनगर स्थित स्कूल में काफी खराब स्थिति थी. आसपास खटाल व हरमू नदी में जमा कचरे गंध की से मतदानकर्मियों का बैठना मुश्किल हो रहा था.

थोड़ा आगे बढ़ने पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय विद्यानगर में बड़ी संख्या में लोग कतार में दिखे. वहां पर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदानकर्मी काफी धीरे मतदान करा रहे हैं इससे धूप में खड़े लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

कडरू डीएवी कपिलदेव में एक इवीएम मशीन खराब हो गयी थी, जिससे थोड़ी देर के लिए मतदान प्रभावित रहा. हालांकि उसे जल्दी ही सुधार दिया गया था. यहां पर भी लोग आराम से मतदान करते दिखे. कडरू स्थित मदरसा हुसैनिया में 263 से लेकर 272 तक 10 बूथ बनाये गये थे. डीबडीह गिरजाटोली व अन्य इलाकों में लोग शांति से मतदान करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें