मोतीपुरः भारतीय स्टेट बैंक की मोतीपुर शाखा से बुधवार को उचक्कों ने एटीएम में डालने के लिए रखे गये 15 लाख रुपये बैंक के सिस्टम रूम से उड़ा लिये. सिस्टम रूम से पैसे चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार व मोतीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बैंक शाखा के नीचे लगे एटीएम में पैसे डालने थे. इसके लिए ब्रांच मैनेजर कुलदीप कुमार के निर्देश पर कैशियर सिद्धिनाथ झा ने 15 लाख रुपये सूट केश में रखा व उसे बैंक कार्यालय के सबसे पीछे स्थित सिस्टम रूम में रख दिया. इसके बाद सिद्घिनाथ झा अपने सहयोगी बैंक कर्मचारी पुरुषोत्तम झा को बुलाने उनके काउंटर पर गये. इसी बीच उचक्कों ने रुपये से भरा सूट केश गायब कर दिया. जब सिद्घिनाथ व पुरुषोत्तम झा सिस्टम रूम के पास पहुंचे, तो रूम का दरवाजा खुला मिला. अंदर जाकर देखा तो सूट केश गायब था.
दोनों ने इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक कुलदीप कुमार को दी. कुलदीप कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व बैंक के वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर स्थानीय इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनारायण भगत सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. उसके बाद डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार भी पहुंचे. उन्होंने बैंक कर्मियों से जानकारी प्राप्त की व सीसीटीवी फुटेज को देखा. शाखा प्रबंधक कुलदीप कुमार ने घटना के बाबत डीएसपी पश्चिमी को बताया कि उन्हें घटना की जानकारी कैशियर सिद्घिनाथ झा ने दी. डीएसपी ने बताया कि कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. 15 लाख रुपये बैंक कार्यालय के सिस्टम रूम से चोरी हो जाना गंभीर मामला है. सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया है. क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गयी है. पैसे उड़ाने वाले उचक्के जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.