रांचीः राज्यपाल डॉ सैयद अहमद 17 अप्रैल को एटीआइ में बने बूथ नंबर-15 में वोट डालेंगे. वे दिन के 11 बजे वोट डालने जायेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संत फ्रांसिस स्कूल हरमू में सुबह 7.30 बजे अपना वोट डालेंगे.
मुख्य सचिव आरएस शर्मा व डीजीपी राजीव कुमार एटीआइ में मतदान करेंगे. इसके अलावा सेना के जेओसी व उनकी पत्नी पुलिस लाइन में वोट डालेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पिता पान सिंह, माता देवकी देवी, भाई नरेंद्र सिंह धौनी व परिवार के अन्य सदस्य जेवीएम श्यामली स्थित मतदान केंद्र में वोट डालेंगे. आजसू प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो सिल्ली के लगाम गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपना मत डालेंगे. भाजपा प्रत्याशी राम टहल चौधरी ओरमांझी स्थित हाइस्कूल केंद्र पर वोट डालेंगे.
जेवीएम प्रत्याशी अमिताभ चौधरी राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी डोरंडा स्थित मतदान केंद्र संख्या – 315 पर 7.30 बजे वोट डालेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय एचइसी महिला समिति कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे, जबकि टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की राजकीय मवि बजरा स्थित केंद्र में वोट डालेंगे.