रांचीः जगन्नाथपुर थाने में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुष्कर्म का आरोप रातू थाना क्षेत्र निवासी राजीव उरांव और उसके एक दोस्त खाखा पर लगाया गया है.
बताया जाता है कि युवती से साथ सामूहिक दुष्कर्म राउरकेला में हुआ है. आरोप है कि दुष्कर्म के पूर्व युवती का अपहरण किया गया था. इधर, प्रारंभिक जांच में पुलिस को जो तथ्य मिले हैं, उसे लेकर घटना को लेकर पुलिस संदेह जाहिर कर रही है. पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से गुमला की रहनेवाली है, लेकिन वह रांची के एक लॉज में रहती थी.
उसकी पहचान पूर्व से राजीव उरांव के साथ थी. कुछ दिन पूर्व युवती को गुमला जाना था. उसे गुमला पहुंचाने के लिए राजीव ऑटो से उसे लेकर हटिया स्टेशन पहुंचा, लेकिन गुमला ले जाने के नाम पर ट्रेन से राउरकेला ले जाया गया. वहां दोनों ने मिल कर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.