सारधा चिटफंड घोटाला
नयी दिल्ली/कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार रात करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन की पत्नी और बेटे को धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में गिरफ्तार कर लिया.सुदीप्त की पत्नी पियाली सेन और पुत्र शुभोजीत को केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी चिटफंड घोटाले में कथित संदिग्ध लेन-देन को लेकर पूछताछ के बाद की गयी. उस घोटाले में पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और असम के हजारों निवेशकों को ठगा गया था. दोनों सारधा की कुछ कंपनियों के निदेशक बताये जा रहे हैं.
सूत्रों ने बताया, ‘दोनों लोगों को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. प्रवर्तन निदेशालय उन्हें एक स्थान से कोलकाता लेकर आयी. वे लंबे समय से फरार थे.’ एजेंसी सूत्रों ने बताया कि दोनों को इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि उनका कुछ अभियोगात्मक दस्तावेजों से सामना कराया जा सके. इन दस्तावेजों को एजेंसी ने कोलकाता स्थित फर्म के कुछ स्थानों पर छापेमारी के बाद बरामद किया गया था. एजेंसी ने हाल में मामले में शामिल कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया था क्योंकि उसने धन शोधन के आरोपों में निजी लोगों और फर्म की 140 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.