10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवियर स्कूल के छात्र को ट्रक ने लिया था चपेट में

रांचीः मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम के समीप 25 फरवरी को ईंट लदे ट्रक (जेएच-01जी-7761) ने संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में पढ़नेवाले प्लस टू के छात्र अश्विन इंदुआर (18 वर्ष) की स्कूटी (जेएच-05एएल-7042) को चपेट में ले लिया था. दो माह बीत जाने बाद भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. वहीं ट्रक […]

रांचीः मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम के समीप 25 फरवरी को ईंट लदे ट्रक (जेएच-01जी-7761) ने संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में पढ़नेवाले प्लस टू के छात्र अश्विन इंदुआर (18 वर्ष) की स्कूटी (जेएच-05एएल-7042) को चपेट में ले लिया था. दो माह बीत जाने बाद भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. वहीं ट्रक को छोड़ दिया गया.

इस घटना में छात्र के सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी थी. बरियातू पुलिस ने उसे रिम्स में भरती कराया था. घटना में छात्र की एक आंख क्षतिग्रस्त हो गयी है. रांची के बाद उसका इलाज वेल्लोर में हुआ. छात्र के पिता सुकरू खड़िया ( बिजली विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, चाईबासा) के अनुसार एस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई, फिर स्कूटी के मालिक से बिना पूछे ट्रक को कैसे छोड़ा गया. ट्रक बड़गांई के राम दास साहू का है. उन्होंने ट्रक किसी और से खरीदा था. अभी नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है. ऐसे में बिना एमवीआइ कराये ट्रक कैसे छोड़ा गया, जबकि स्कूटी को थाने में रखा गया है.

पुलिस का कहना है कि किसी ने इस संबंध में कुछ लिख कर नहीं दिया था. स्कूटी सवार व ट्रक मालिक के बीच सुलह हुआ था. तब घटना के एक माह बाद ट्रक को छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें