17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स तीन सप्ताह के निम्न स्तर पर

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार आज 208 अंक लुढककर करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर 22,277.23 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण नीतिगत दरों में कटौती की संभावना कम होने, पूंजी बहिप्रवाह तथा सामान्य से कम मानसून रहने की भविष्वाणी […]

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी तथा पूंजीगत वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार आज 208 अंक लुढककर करीब तीन सप्ताह के निम्न स्तर 22,277.23 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण नीतिगत दरों में कटौती की संभावना कम होने, पूंजी बहिप्रवाह तथा सामान्य से कम मानसून रहने की भविष्वाणी से निवेशक धारणा पर असर पडा.

बंबई शेयर बाजार में दोपहर तक कारोबार सामान्य रहा लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण इसमें जोरदार गिरावट हुई. सेंसेक्स 207.70 अंक या 0.92 प्रतिशत गिर कर 22,277.23 अंक पर आ गया. लगातार तीन दिन की किगरारवअ में सेंसेक्स कुल 438 अंक नीचे आ चुका है.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 57.80 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,675.30 अंक पर बंद हुआ. टीसीसी की चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले सभी तीन शीर्ष आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी. इंफोसिस का शेयर 3.19 प्रतिशत नीचे आया. वहीं विप्रो 2.9 प्रतिशत जबकि टीसीएस 2.51 प्रतिशत नीचे आया.कारोबार के बाद देश की सबसे बडी आईटी कंपनी टीसीएस ने जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे की घोषणा की. कंपनी का तिमाही लाभ 48.2 प्रतिशत बढकर 5,357.61 करोड रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें