बोकारो: जिसने मतदान किया है. अंगुली पर लगी काली स्याही के निशान दिखायेंगे. उन्हें इलाज में 25 प्रतिशत की छूट चास आइएमए की ओर से मिलेगी. यह लाभ नर्सिग होम, अस्पताल, चिकित्सकों की ओपीडी सेवा में 24 से 30 मई तक दी जायेगी.
यह निर्णय चास आइएमए की सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में हुई एक बैठक में सोमवार की देर रात को लिया गया. अध्यक्षता चास आइएमए अध्यक्ष डॉ एनके चौधरी ने की व संचालन डॉ केके सिन्हा ने किया.
डॉ चौधरी ने बताया कि यह लाभ आइएमए केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी निर्देश पर दिया जा रहा है. आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत बताते हुए कभी भी मत का बहिष्कार न करने की अपील की. हर हाल में मतदान करने को कहा. बैठक में मनोज श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवास्तव, आलोक झा सहित अन्य मौजूद थे.