14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी अधिकारों को सुरक्षित रखता है मताधिकार : गुणवंत सिंह

धनबाद: आइएसएम के मैनेजमेंट हॉल में झरिया कोलफील्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एथिकल वोटिंग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलूजा ने कहा कि आपके मूलभूत अधिकार को सुरक्षित करता है मताधिकार. […]

धनबाद: आइएसएम के मैनेजमेंट हॉल में झरिया कोलफील्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एथिकल वोटिंग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह सलूजा ने कहा कि आपके मूलभूत अधिकार को सुरक्षित करता है मताधिकार. इसके महत्व को पहचाने तथा हर हाल में करें मतदान. कहा कि एथिकल वोटिंग के प्रति खुद सजग रहें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें. जाति, धर्म तथा संप्रदाय से ऊपर उठ कर अपने क्षेत्र से सही प्रत्याशी को संसद में भेजना आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी है.

वजह मतदान के प्रति सजग न रहना : मौके पर वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत सिंह ने आजादी के बाद राजनीति में आयी गिरावट पर कहा कि इसका बड़ा कारण लोगों के अपने मतदान के राष्ट्रीय अधिकार के प्रति सजग न रहना है. उन्होंने मतदाताओं को चमक-दमक से बचने और अपने विवेक का इस्तेमाल कर मतदान करने की अपील की.

राजनीति में गलत तत्वों की संख्या बढ़ी : आइएसएम मैनेजमेंट विभाग के सीनियर फैकल्टी डॉ प्रमोद पाठक ने कहा कि वर्तमान दौर में देश में औसतन 45-50 मतदाता अभी भी मतदान नहीं करते, जिसके चलते राजनीतिक के क्षेत्र में अपराधी व गलत तत्वों की संख्या बढ़ी है. शिकवा शिकायत या नेताओं को कोसने के बजाय खुद की व राष्ट्र के प्रति अपनी सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी मतदान का निर्वहन पूरी सचेष्टता के साथ करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें