मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के पिता और फिल्मों के जाने माने लेखक सलीम खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट का उर्दू संस्करण आज आरंभ किया.सलीम खान ने उपनगर बांद्रा में अपने आवास से भाजपा नेता शाइना एन सी के साथ ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्य डॉट नरेंद्रमोदी डॉट इन’ वेबसाइट शुरु की.
खान ने कहा, ‘‘ मेरे नरेंद्र मोदी जी के साथ निजी संबंध हैं इसलिए हमने मेरे घर पर वेबसाइट शुरु की और साथ ही मुझे उर्दू भाषा पसंद है. मैंने नरेंद्र मोदीजी को वेबसाइट के संबंध में यह सलाह दी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह मुस्लिम मतों के लिए भाजपा की रणनीति नहीं है.’’खान समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते रहे हैं और इसी कारण वह और मोदी मित्र बने.