गया: महारानी रोड स्थित श्री मारुति सत्संग समिति के कार्यालय में मंगलवार को धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा पाठ, पूजन, आरती व पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम के शुरू में मारुति सत्संग समिति के प्रवचन प्रभारी डॉ राधानंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा कि हनुमानजी ज्ञानवान, वेदज्ञ, तीक्ष्ण बुद्धि, पराक्रम की मूर्ति व ब्रrाचारी थे. हनुमानजी भगवान श्रीराम के अनन्य सेवक थे. डॉ सिंह ने कहा कि दुष्टों का नाश करने वाले हनुमानजी आज भी प्रासंगिक हैं.
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार व गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभापति गोवर्धन प्रसाद सदय, पूर्व सभापति डॉ रामकृष्ण मिश्र, डॉ गोपाल कृष्ण झा, डॉ मुनि किशोर सिंह व जैनेंद्र कुमार मालवीय ने अपने विचार प्रकट किये. मौके पर मारुति सत्संग के संयोजक मिंटू प्रसाद, बबन प्रसाद, श्याम मोहन प्रसाद, प्रो सत्येंद्र कुमार शर्मा, डॉ गिरजा नंदन प्रसाद व मनोरंजन प्रसाद भी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया.
धर्मसभा भवन में भी मनी जयंती : धर्मानुष्ठान ज्योतिष विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में धर्मसभा भवन में मंगलवार को हनुमानजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम के शुरू में हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर आचार्य गोपाल कृष्ण झा ने हनुमानजी के गुणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राम-रावण युद्ध में हनुमानजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. हनुमानजी तीनों लोकों का विचरण करते हैं. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हनुमानजी भक्तों की पीड़ा दूर करते हैं. कार्यक्रम के अंत में आरती व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. मौके पर इंदू देवी, संचित सिन्हा, क्रिष्टोजी, साकेत, सत्यभामा, श्यामा रानी व विपिन पाठक आदि मौजूद थे.