पटमदा/ गुड़ाबांदा . झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को कहा कि आदिवासी हो या गैर आदिवासी, झारखंड में सभी एक बराबर हैं. राज्य में जब-जब झामुमो की सरकार बनी, तो गरीबों को उसका अधिकार मिला है.
श्री सोरेन बोड़ाम मैदान में यूपीए प्रत्याशी निरुप मंहती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
वहीं गुड़ाबांदा प्रखंड के नयकानशोल गांव में उन्होंने चुनावी सभा में श्री महंती जिताने की अपील की. दोनों स्थानों पर कई लोगों ने सभा को संबोधित किया. श्री सोरेन ने कहा कि निरुप महंती योग्य उम्मीदवार हैं. उन्हें कीमती वोट देकर विजयी बनायें. वे आप की सेवा में लगे रहेंगे.