22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया गया निर्देश

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 17 अप्रैल को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसएन वर्मा ने दिया है. सीएमडी ने मंगलवार को राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. बताया गया कि मार्च 2014 में 247 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी […]

रांची: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन 17 अप्रैल को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसएन वर्मा ने दिया है.

सीएमडी ने मंगलवार को राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. बताया गया कि मार्च 2014 में 247 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी है, जो पिछले महीने से 25 करोड़ रुपये अधिक है.

श्री वर्मा ने इसे अगले महीने 300 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य दिया है. शत प्रतिशत मीटरिंग करने व राजस्व चोरी रोकने के भी निर्देश दिये. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक एटीपी मशीन लगाने की बात कही. बैठक में वित्त निदेशक, तकनीकी निदेशक, महाप्रबंधक (कार्मिक-सह-सामान्य प्रशासन) और सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक, सह मुख्य अभियंता, विद्युत अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें