सासाराम (नगर) : अधिकार मिलने के बावजूद प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षण कार्य को मॉर्निग नहीं किये जाने का दर्द छात्रों व शिक्षकों को सालने लगा है. इस मामले में अब तक जिलाधिकारी की चुप्पी के चलते बात आगे नहीं बढ़ पा रही है. कल तक स्कूल को मॉर्निग होने के प्रति आश्वस्त शिक्षक व छात्र मंगलवार को मायूस दिखे. स्कूल मॉर्निग हो, इसके लिए स्कूलों में रणनीति बनायी जाने लगी है.
सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे वाली कहावत को चरितार्थ करने के लिए छात्र व शिक्षक जुट गये हैं. ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि 17 अप्रैल तक जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, तो अगले दिन से छात्रों को फरियाद लगाने के लिए तैयार किया जायेगा, ताकि विद्यालयों में जून तक मॉर्निग पढ़ाई हो सके.