19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर भाजपा में शामिल

फारबिसगंजः भाजपा के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय आइटीआइ मैदान में आयोजित चुनाव सभा के दौरान ही मंगलवार को श्री मोदी के समक्ष फारबिसगंज के पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर ने भाजपा में शामिल हुए. श्री ठाकुर के भाजपा में शामिल होने की घोषणा मंच से करते हुए […]

फारबिसगंजः भाजपा के भावी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय आइटीआइ मैदान में आयोजित चुनाव सभा के दौरान ही मंगलवार को श्री मोदी के समक्ष फारबिसगंज के पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर ने भाजपा में शामिल हुए. श्री ठाकुर के भाजपा में शामिल होने की घोषणा मंच से करते हुए श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया.

श्री ठाकुर दो बार फारबिसगंज से विधायक रहे. वे 1990 से 2000 तक भाजपा में रहे. वर्ष 2010 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वे लोजपा से चुनाव लड़े जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. वे पुन: मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गये. श्री ठाकुर ने बताया कि लोजपा से भाजपा का तो गठबंधन हो ही गया है इसलिए मुख्य धारा भाजपा में वे शामिल हो गये हैं.

नमो के कार्यक्रम को लेकर सुनसान रहा नरपतगंज

नरपतगंज. (मंटू कुमार) भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के मंगलवार को फारबिसगंज में चुनावी कार्यक्रम को लेकर इसका असर नरपतगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिला. दूसरे दिन की तुलना में मंगलवार को दिन भर सड़कें सुनसानीरहीं. भाजपा के चुनावी कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता द्वारा दो दिन पूर्व से ही प्रखंड क्षेत्र की गली-गली में प्रचार-प्रसार किया गया.

इसका असर खास कर युवाओं में काफी देखा गया. कोई भाजपा नेता के वाहन से तो कोई भाड़े की गाड़ी, मोटरसाइकिल, साइकिल से भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया, बेला, नवाबगंज, फुलकाहा, अचरा, भंगही, सोनापुर, नरपतगंज, बड़हरा, रामघाट, फतेहपुर, मिरदौल, फरही, बढ़ेपारा, रवैया, पलासी आदि पंचायतों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वाहनों को भेज कर मतदाताओं को नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए सभा स्थल पर पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें