अमेठी-सुल्तानपुर:प्रियंका गांधी ने अपने चचेरे भाई वरुण गांधी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई हैं और वरुण ने परिवार के साथ विश्वासघात किया है. वरुण गांधी, जिन्होंने मंगलवार को ही सुल्तानपुर से अपना नामांकन दाखिल किया, उन्हें कहना ही पड़ा कि प्रियंका ‘शालीनता की लक्ष्मण रेखा पार’ न पार करें. किसी का अपमान करके कोई अपना कद नहीं बढ़ा सकता.
क्या बोलीं प्रियंका
यह परिवार की चाय पार्टी नहीं है. यह विचारधारा की लड़ाई है. वरुण ने पिछले चुनाव में जो विचार रखे थे, मैं उनसे बिल्कुल सहमत नहीं हूं. मैं उनसे पूरी तरह असहमत हूं. यह मेरे परिवार के साथ विश्वासघात है. मेरे पिता ने इस देश की एकता के लिए जान दे दी. मैं किसी के लिए इस बात का अनादर नहीं कर सकती, भले ही वह मेरा बच्चा ही क्यों न हो. (प्रियंका जाहिर तौर पर पिछले चुनावों में वरुण के पीलीभीत में दिये उस भाषण का जिक्र कर रहीं थीं जिस पर विवाद हुआ था और नफरत भरा भाषण मानते हुए उसकी काफी निंदा भी हुई थी.) कुछ दिन पहले भी प्रियंका ने सुल्तानपुर में कहा था कि, ‘निश्चित रूप से वह मेरे परिवार से हैं, वह मेरे भाई हैं. लेकिन वह रास्ता भटक गये हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरे भाई को सही रास्ता दिखायें.’
वरुण का पलटवार
उन्होंने (प्रियंका) ‘शालीनता की लक्ष्मण रेखा’ पार की है. उन्होंने कहा कि उनकी शालीनता और बड़े दिल को उनकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. पिछले दशक में, चाहे मेरे परिवार का कोई सदस्य हो या विपक्षी राजनीतिक दलों का कोई वरिष्ठ नेता हो, मैंने अपने भाषणों में कभी भी शालीनता की लक्ष्मण रेखा पार नहीं की.’ मेरे रास्ते के बारे में बात हो रही है. मैंने देश के रास्ते को हमेशा खुद से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण माना है. मेरे जीवनकाल में, अगर मैं राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक योगदान देने के लायक हूं तो मैं अपने जीवन को सार्थक समझूंगा.’
वरुण ने भरा परचा
वरुण ने सुल्तानपुर में बड़े रोडशो के बाद अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में भाजपा के चार स्थानीय नेता रहे जो उच्च जाति से और ओबीसी समुदाय से थे. वरुण ने शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पिता संजय गांधी का नाम लिया और लोगों ने ताली बजा कर उनका समर्थन किया. पड़ोस के लोकसभा क्षेत्र अमेठी से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को अपने नामांकन भरने वाले दिन सुल्तानपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्र में रोड शो किया था.