17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 वर्ष बाद पाकिस्तान की धरती पर भाई से मिलीं,नहीं संभली खुशी, मौत

लाहौर : एक भारतीय महिला की लाहौर रेलवे स्टेशन पर गंभीर हृदयघात से मौत हो गयी है. सरला जेवटराम बदलानी के साथ यह घटना तब हुई, जब वह पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले अपने भाई महेश कुमार से 16 साल बाद लाहौर रेलवे स्टेशन पर गले मिलकर भावुक हो गयीं. सरला का पासपोर्ट महाराष्ट्र […]

लाहौर : एक भारतीय महिला की लाहौर रेलवे स्टेशन पर गंभीर हृदयघात से मौत हो गयी है. सरला जेवटराम बदलानी के साथ यह घटना तब हुई, जब वह पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले अपने भाई महेश कुमार से 16 साल बाद लाहौर रेलवे स्टेशन पर गले मिलकर भावुक हो गयीं.

सरला का पासपोर्ट महाराष्ट्र के उल्हासनगर से जारी किया गया है. उनके भाई कुमार के मुताबिक सरला का वीजा पहले चार बार रद्द किया जा चुका था. उनका यह पांचवा प्रयास था, जब उनका वीजा मंजूर किया गया. इसलिए 16 साल बाद भाई को देखने के बाद वह भाव-विह्वल हो उठीं और उसके कुछ समय बाद ही उन्हें हृदयघात हो गया.

जियो टीवी से बात करते हुए कुमार ने कहा कि उनके परिवार को तुरंत वीजा दे देना चाहिए ताकि वह अंतिम क्रिया के लिए सरला के पार्थिव शरीर को भारत ले जा सकें. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेट्र को बताया कि अगर उनके भाई सरला की अंतिम क्रिया के लिए भारत जाना चाहते हैं तो उन्हें तत्काल वीजा दिया जायेगा. मानवता और चिकित्सीय आधार पर हमेशा प्राथमिकता दिखाते हुए तत्काल वीजा जारी किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें