मुंबई: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, अभिनेता ऋषि कपूर को रंगमंच एवं सिनेमा और समाजसेवी अन्ना हजारे को सामाजिक जागरूकता के लिए दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. जानकारी सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दी.
पुरस्कार 24 अप्रैल को होने वाले पुरस्कार समारोह में दिए जाएंगे. गौरतलब हो कि यह पुरस्कार दीनानाथ मंगेशकर की याद में दिया जाता है. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर ने 1942 में 41 की साल की अल्पायु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. पुरस्कार में 1,01,001 रुपये की नकदी, स्मृति चिह्न् और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं.