झाविमो ने किया जनसंपर्क
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र ने खिरगांव, मेरू, लाखे, मटवारी, चिस्तिया मुहल्ला, बुचड़टोली, नूरा, कोलघटी, मंडई, लोहसिंघना, सिंघानी, कृष्णा नगर, पेलावल में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिला परिषद चौक के समीप आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका भरपूर स्नेह और प्यार मिल रहा है.
बदलाव के इस दौर में हम सबों को मिल कर परिवर्तन लाना है. जिन लोगों ने अभी तक हजारीबाग का प्रतिनिधित्व किया है उनके कार्यो से आप परिचित हैं. आप मुङो एक मौका दें. जाति, धर्म से ऊपर राजनीति के नये मॉडल का निर्माण करूंगा. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अपनी दुर्दशा पर रो रहा है. लोग समस्या से जूझ रहे हैं. सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क बन गया है.
जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगने का दिन आ गया है. इस मौके पर सच्चिदानंद पांडेय, अमित कुमार, कृष्ण मुरारी, मुख्तार अहमद, गुलाम यजदानी, विभव सिंह, किशुन पांडेय, कन्हैया पांडेय, प्रकाश पांडेय, विशाल वाल्मीकि, विकास कुमार हरि, लोकनाथ महतो, मो नाजीर, मो आजाद, मो मकसूद, मो नौशाद, मो असगर, नईमुद्दीन, लल्लू खान के अलावा काफी संख्या में लोग
उपस्थित थे.
बड़कागांव. झाविमो प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र के पक्ष में बड़कागांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व शिवलाल महतो ने किया. सभी लोगों ने इस बार हजारीबाग के विकास के नाम पर वोट देने की बात कही. इस मौके पर रविकांत तिवारी, अजय कुमार, बबलू वर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने भेलवारा, किमो, घाटो, केदला, करमा, टुटकी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर जयप्रकाश भाई पटेल, गोविंद, जगन्नाथ, दिलचंद, बोधी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.