22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद करता हूं मेरा जुनून योगदान में बदलेगा:रणबीर

मुंबई : बार्सीलोना फुटबाल क्लब के प्रशंसक बालीवुड सितारे रणबीर कपूर ने इंडियन सुपर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी और उनकी नजरें अब अपने जुनून को इस खेल में योगदान में बदलने पर टिकी हैं. रणबीर ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बिमल पारेख के साथ मिलकर मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी. रणबीर ने कहा, ‘‘इंडियन सुपर लीग का हिस्सा […]

मुंबई : बार्सीलोना फुटबाल क्लब के प्रशंसक बालीवुड सितारे रणबीर कपूर ने इंडियन सुपर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी और उनकी नजरें अब अपने जुनून को इस खेल में योगदान में बदलने पर टिकी हैं. रणबीर ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बिमल पारेख के साथ मिलकर मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी.

रणबीर ने कहा, ‘‘इंडियन सुपर लीग का हिस्सा बनना और मुंबई का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. बचपन से ही कभी भी फुटबाल मेरे रोजमर्रा के जीवन से अलग नहीं रहा. अब आईएसएल में साझेदार होने के नाते मैं इस खेल प्रति अपने जुनून को खेल के विकास में योगदान में बदलना चाहता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए लीग के आयोजकों आईएमजी रिलायंस द्वारा तैयार किए गए जमीनी स्तर और समुदाय विकास कार्यक्रम में मेरा गहरा विश्वास है और यही एक जीत मुझे इस सपने का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित कर रही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें