जमशेदपुर : आंशिक बादल व धूप-छांव के कारण तीन दिन पूर्व तापमान जहां अचानक लुढ़क कर 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, वहीं पारा फिर चढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में एक बार फिर वृद्धि होने संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को धूप-छांव के बीच तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रहने की संभावना है.
इससे पूर्व रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 39.7 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस कम 22.0 दर्ज किया गया.