मनियारीः मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित काजी इंडा चौक के समीप शनिवार की देर रात पुलिस ने एक वाहन लुटेरा गिरोह को दबोचा. महिला समेत चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मारुति कार, एक जिंदा कारतूस, पिस्टल व चार मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि यह गिरोह लूट की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर भाग रहा था. पुलिस का कहना है मारुति कार भी लूट की ही है.
पुलिस ने तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में पारू थाना क्षेत्र के रामपुर केशो मलाही के रामबाबू चौधरी व मनोज साह, इसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का अजय कुमार चौधरी और मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी की सावित्री देवी का नाम शामिल है.
बताया जाता है कि यह लुटेरा गिरोह रेलवे स्टेशनों से ऑटो व चार पहिया वाहनों को महिला की आड़ में भाड़े पर लेकर चल देते हैं और रास्ते में चालक को नशा खिला कर वाहन लूट फरार हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना को अंजाम देकर भाग रहे गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर काजी इंडा चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष श्री सिंह और एएसआइ ध्रुवनाथ सिंह दल-बल के साथ डटे रहे लेकिन लूटेरे उनको चकमा देकर भाग निकले. मालूम होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उनको दबोचा. गिरफ्तार रामबाबू पर पारू थाना में हत्या, अवैध शराब के कारोबार आदि के मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है. पूछताछ के दौरान उसने कई वाहन लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है.