रांचीः भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 15 अप्रैल को झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री मोदी मंगलवार को सुबह 9.45 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची पहुंचेंगे.
इसके बाद हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जाकर दिन के 10.30 बजे मटवारी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. धनबाद में मोदी की सभा दोपहर 12 बजे नेहरू पार्क मैदान में और डेढ़ बजे दुमका लोकसभा क्षेत्र के बासुकी मैदान में होगी.