भागलपुर : गरमी के कारण शहर में पानी की समस्या शुरू हो गयी है. जलस्तर नीचे जाने के कारण चापानल फेल होने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल की गरमी में ही जलस्तर 10 फीट नीचे चला गया है. पिछले साल अप्रैल महीने में जलस्तर इतना नीचे नहीं गया था. सामान्य दिनों में शहरी इलाकों में पानी का लेवल कहीं सौ फीट, पचास फीट, चालीस फीट भी रहता है.
नगर निगम के पास वाटर वर्क्स के अलावा 58 बोरिंग से भी पानी की सप्लाइ की जाती है. इसके अलावा शहर में लोग कुआं व चापानल से भी पानी लेते हैं. जलस्तर नीचे जाने से इन सभी जलस्त्रोत पर असर पड़ा है. अगर एक दिन बिजली चली जाये तो शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. वाटर वर्क्स में जेनेरेटर भी नहीं है.