नहीं सुधर रही व्यवस्था, नहीं मिलने व गलत बिल होने से बढ़ रहा उपभोक्ताओं का आक्रोश
भागलपुर : चुनावी मौसम में भले ही बेहतर बिजली मिल रही हो, लेकिन निर्बाध आपूर्ति में लोकल फॉल्ट बाधक बना है. बिजली आपूर्ति होते ही ब्रेक डाउन, शट डाउन, लोड शेडिंग, ट्रिप करना व जंफर कटना शुरू हो जाता है. इसे दूर करने में कभी-कभी तो एक-दो दिन लग जाते हैं. इस स्थिति में कई-कई मोहल्लों में घंटों बिजली बाधित रहती है.