12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बाहर निकलें, करें वोट

भागलपुर : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों को जागरूक करने को लेकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे स्थानीय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर से जिला प्रशासन व शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने किया. रैली घंटाघर चौक, रेलवे स्टेशन, वेराइटी चौक, खलीफाबाग होते […]

भागलपुर : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों को जागरूक करने को लेकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे स्थानीय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर से जिला प्रशासन व शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने किया. रैली घंटाघर चौक, रेलवे स्टेशन, वेराइटी चौक, खलीफाबाग होते हुए टाउन हॉल पहुंच कर समाप्त हुई. टाउन हॉल में सभी अधिकारियों व उपस्थित संस्थाओं के सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने को प्रेरित करने की शपथ ली.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मतदान करना आपका अधिकार है, और इसी ताकत के बल पर आप मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जा कर एवं बूथ पर मतदाताओं को मतदान की परची दें. डीएम बी कार्तिकेय ने कहा कि मतदान के दिन हर हाल में वोट दें, इसका बहिष्कार न करें. इस मौके पर पहले मतदान फिर जलपान विषय पर नाटक का मंचन किया गया.

रैली में डीएम बी कार्तिकेय, एसएसपी राजेश कुमार, एडीएम श्यामल किशोर पाठक, एएसपी हरि किशोर राय, सीएस डॉ यूएस चौधरी, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, डॉ संजय कुमार, होमियोपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ विनय गुप्ता, रोटरी क्लब के मिथिलेश सिन्हा, सफाली युवा क्लब के डॉ फारुक अली, नागरिक विकास समिति के रमण कर्ण, एनसीसी के सदस्य, स्काउट एंड गाइड की छात्रएं, नेहरू युवा केंद्र, एसएम कॉलेज की छात्रएं, पेंशनर समाज के सदस्य सहित अन्य मौजूद थे. नाटक के कलाकार कपिलदेव, मनोज कुमार पंडित, केशव रंजन, राजेश, राजा राम साह, कुमार ज्ञानेश्वर, सुनील कुमार, प्रवीण प्रकाश सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें