नयी दिल्ली : चुनावी माहौल में नरेंद्र मोदी पर किताबों की बढती मांग को देखते हुए जल्दी ही उनकी जीवन गाथा पर कामिक्स भी बाजार में आ रही है जिसमें उनके जन्म से लेकर भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने तक की दास्तान है.प्रभात प्रकाशन ने मोदी पर ‘नरेंद्र मोदी द आइकन आफ डेवलपमेंट (अंग्रेजी) और ‘नरेंद्र मोदी भविष्य की आशा (हिन्दी) शीर्षक से कामिक्स प्रकाशित की है. जल्दी ही इनका गुजराती और मराठी संस्करण भी आने जा रहा है. पिछले दो महीने में मोदी पर अलग अलग भाषाओं में दस से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी है और कुछ जल्दी ही आने वाली हैं.
साठ रुपये और चौबीस पृष्ठ की इस किताब में मोदी के बचपन, ट्रेन में चाय बेचना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक बनना, 1991 की एकता यात्र में उनकी भागीदारी, भाजपा महासचिव के तौर पर उनका कार्यकाल, गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की कहानी है. प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष कुमार ने कहा कि इस कामिक्स का उद्देश्य चुनावी माहौल में ‘ब्रांड मोदी’ को भुनाना था.उन्होंने कहा, ‘‘हम ब्रांड मोदी को भुनाना चाहते हैं क्योंकि उनके जीवन पर छपी किताबों की काफी मांग है. पिछले साल दिसंबर में पटना पुस्तक मेले में इस मांग को देखते हुए कामिक्स लाने का विचार दिमाग में आया. अंग्रेजी और हिन्दी संस्करण आ चुके हैं जिनको जल्दी ही लांच किया जायेगा.’’