22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो की सभा में मेटल डिटेक्टर से हो कर गुजरेंगे लोग

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में 15 अप्रैल को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर है. शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी हरि किशोर राय, एएसपी वीणा कुमारी, नरेश चंद्र मिश्र, सुरक्षा गार्ड व अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड का निरीक्षण किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि […]

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में 15 अप्रैल को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर है. शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी हरि किशोर राय, एएसपी वीणा कुमारी, नरेश चंद्र मिश्र, सुरक्षा गार्ड व अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड का निरीक्षण किया.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड में ध्वजारोहण स्थल के बगल में मंच बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभा में आने वालों की मेटल डिटेक्टरा से जांच की जायेगी. इसके लिए सभा स्थल को छह सेक्टर में बांटा गया है. इन सभी सेक्टरों में मेटल डिटेक्टर लगाया जायेगा. जनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए जय प्रकाश उद्यान की ओर से भी एक रास्ता बनाया जायेगा.

मंच पर लगभग 15 लोगों के बैठने के लिए कुरसी की व्यवस्था रहेगी. महिलाओं के बैठने के लिए कालीन बिछाया जायेगा एवं 300 वीआइपी कुरसी लगायी जायेगी. पूरे सभा स्थल में बेहतर आवाज हो इसके लिए करीब 60 लाउडस्पीकर की व्यवस्था रहेगी. वहीं सुरक्षा की तैयारी को लेकर गुजरात से स्पेशल ब्रांच के दो अधिकारी भी आ चुके हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष से सैंडिस कंपाउंड के आसपास रहने की व्यवस्था की मांग की है, ताकि सभा स्थल की मॉनीटरिंग हो सके. इस संबंध में सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नमो की सभा में राष्ट्रीय नेता रवि शंकर प्रसाद व अन्य राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे.

ुइधर भागलपुर भाजपा लोकसभा प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शनिवार की देर रात मंच बनानेवाला समान आ जायेगा. रविवार की सुबह से सैंडिस कंपाउंड में मंच बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि गुजरात से सुरक्षा की कमान संभालने के लिए 15 जवानों की टीम आ गयी है. इनमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व अन्य जवान शामिल हैं. उन्हें शहर के ही एक होटल में ठहराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें