चानन दियारा में भीषण गोलीबारी
साहिबगंज : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानन के सामने दियारा में शनिवार की सुबह करीब 7.10 बजे 10 लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मदनशाही निवासी मितन मियां उर्फ खुर्शीद अंसारी (45) व मो नसीम उर्फ खाजा (55) की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम व एसआइ एसडी पांडे सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
थाना प्रभारी राधेश्याम ने घटनास्थल से दो दोनाली बंदूक का खोखा, तीन 3.5 का खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहे मदनशाही निवासी बरकत अंसारी, मो शमशुद्दीन व मो रफिकुल से घटना की जानकारी ली. इधर हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर मदनशाही के सैकड़ों लोग पहुंच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस से करने लगे. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर एक पक्ष का मदद करने का आरोप लगाते हुए जम कर विरोध किया. पुलिस ने संयम से काम लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. शव को ट्रैक्टर से मदनशाही गांव लाया गया.
जहां आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ महेश संथालिया, सदर डीएसपी शशिभूषण, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया. इस बाबत मुफस्सिल थाना में आठ नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
10 की संख्या में थे अपराधी
बताया जाता है कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी मो बरकत अंसारी, समसुद्दीन व रफिकुल ने पुलिस को बताया कि मितन मियां व मो खाजा की हत्या चानन निवासी मुन्ना मंडल, कृष्णा मंडल, पप्पू मुंडल, ज्योति मंडल, जोगी मंडल, संतोष मंडल, फकन मंडल, संजय मंडल सहित दस लोगों ने की और सभी अपराधी हथियार चमकाते हुए फरार हो गये. पुलिस ने इनके बयान पर इन्हीं आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.
फसल लूट की सूचना पर पहुंचे थे दोनों
इस हत्याकांड को करीब से देखनेवाले मदनशाही निवासी मोबरकत अंसारी व समसुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मितन मियां को सूचना मिली कि उनके खेत की फसल को कोई लूट कर ले जा रहा है. इस पर मितन मियां व मो खाजा अपनी बाइक (जेएच 18 ए 4166) पर सवार होकर घटनास्थल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक अभी वह बाइक से उतरे ही थे कि 10 लोगों ने घेर लिया और गोली मार कर दोनों की हत्या कर फरार हो गये.
1991 से जारी है वर्चस्व की लड़ाई
सन 1991 से ही चानन व मदनशाही के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. जब जिसे मौका लगता था एक-दूसरे को क्षति पहुंचा देते थे. लोगों ने बताया कि एक टमटम चालक की हत्या के बाद से दोनों गांव के बीच तनाव था, जो आज तक चल रहा है.