नयी दिल्ली:जहां एक ओर उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं वहीं एक तस्वीर के जारी होने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. इस तस्वीर में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और अडाणी मुलाकात करते दिख रहे हैं.
यह तस्वीर 2009 का बतायी जा रही है. कच्छ मित्र अखबार ने 1 जून 2009 में एक तस्वीर छापी थी जिसमें मुंदरा में अडाणी के एसईजेड में रॉबर्ट वाड्रा की गौतम अडाणी से मुलाकात की तस्वीर छपी थी.
खास बात ये है कि वाड्रा, गौतम अडाणी के विमान से मुंद्रा आए थे. गौरतलअ है कि 10 अप्रैल को उदयपुर की रैली में नरेंद्र मोदी पर बरसे थे राहुल गांधी – कहा था बीजेपी में आडवाणी आउट अडाणी इन. वहीं केजरीवाल भी कई बार अडाणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर नि शाना साध चुके हैं.