बीकोठीः प्रखंड अंतर्गत भत्तसारा पंचायत के देबरी गांव में आग लगने से 17 घर जल गये. बताया जाता है कि इस अगिAकांड में अरुण कुमार का दो घर, वरुण झा का दो घर, चंदन झा का दो घर, गुंजन झा का दो घर, अमित कुमार झा का दो घर, कुंदन झा का दो घर, ब्रrादेव यादव का एक घर, बिजेंद्र यादव का एक घर, अरविंद यादव का एक घर, सचेन यादव का एक घर एवं संतोष यादव का एक घर जल कर राख हो गया. इस अगिAकांड में लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
गौरतलब है कि बीकोठी प्रखंड में 19 पंचायत रहने के बावजूद प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था नहीं है. धमदाहा एवं रुपौली से जब तक दमकल आया तब तक में 17 घर जल कर राख हो गया था. अरूण एवं वरूण झा ने बताया कि घर का सभी सामान जल गया. मौके पर अंचल पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अवर निरीक्षक महबूब आलम घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को चूड़ा, चीनी एव पोलिथीन के अलावा प्रत्येक परिवार को चार हजार दो सौ रुपये की सहायता राशि दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक अगिAपीड़ित परिवार को 50 कि चावल एवं 50 किलो गेहूं मुहैया करायी जायेगी. इस अवसर पर रुपौली विधायक बीमा भारती, बीकोठी मुखिया विनोद कुमार दास, पटराहा मुखिया अनिल मेहता, लक्ष्मीपुर मुखिया मणिकांत मंडल, भत्तसारा मुखिया अरविंद पासवान घटना स्थल पर पहुंच कर अगिAपीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया.श्रीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत अंतर्गत मनकोल गांव वार्ड संख्या 13 में हुई अगलगी की घटना में दो लोगों के घर जल गये. पीड़ित परिवार सज्जाद आलम ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 11 बजे अचानक उनके घर में आग लग जाने से घर में रखे सारे सामान जल गये. पीड़ित ने बताया कि आग लगने का पता अब तक नहीं चल पाया है.
आग की लपट इतनी तेज थी कि रात्रि के अंधेरे में ग्रामीण जब तक उठते तब तक सज्जाद आलम एवं उनके छोटे भाई के दो घर आग की भेंट चढ़ गये. इस अगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, चौकी, किवाड़ी, बरतन, पलंग सहित अन्य सामान जलने से लगभग एक लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है. पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी घटना की सूचना थाना एवं अंचल अधिकारी को दी गयी है. अंचल अधिकारी गंगेश झा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार को घटना की जांच कर सहायता दी जायेगी.