फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुत्रवधू और उसके परिजन की धमकियों से आहत एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पुत्र की शिकायत पर उसकी पत्नी व ससुरालियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसजीएम नगर के रहने वाले सतेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 9 मई, 2002 को अरुणा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही अरुणा ने उसके और उसके परिजन के खिलाफ दहेज और घरेलू हिंसा का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया.शिकायत के अनुसार अरुणा का भाई भूपेंद्र डबास और उसके पिता 25 लाख रुपए और एक फ्लैट की मांग करते थे और नहीं देने पर उन्हें सडक पर लाने की धमकी देते थे, जिससे उसके पिता सदमे में आ गए और कल उसके पिता ने आत्महत्या कर ली. उनकी जेब से एक सुसाईट नोट भी मिला, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि वह अपने समधी और अपनी पुत्रवधू की प्रताडनाओं से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.