बोकारो: माडाकर्मी जवाहर सिंह की खुदकुशी के दो माह बाद पिंड्राजोरा थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चास के कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी मृतक के पुत्र मधुरेंद्र कुमार सिंह के फर्द बयान पर माडा कार्यालय के प्रभारी बलराम राउत, प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय को आरोपित किया गया है. उन पर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है.
पांच फरवरी को माडाकर्मी ने सल्फास की गोली खा लिया था. 27 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण माडाकर्मी की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. पुत्र ने फर्द बयान में बताया है कि एक तो वेतन नहीं मिल रहा था, दूसरी ओर पिता से काफी ड्यूटी ली जा रही थी. इस कारण वह मानसिक अवसाद में थे. घटना के बाद ही सेक्टर चार पुलिस ने पुत्र का फर्द बयान अंकित किया था.
उसी दिन फर्द बयान को पिंड्राजोरा थाना भेज दिया गया था. लेकिन दो माह बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बीच माडा के प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय का तबादला हो चुका है.