गोला : 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा गोला व पतरातू में होगी. सभा को लेकर डीएसपी अशोक कुमार ने सभा स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के संदर्भ में कई दिशा-निर्देश दिये. झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, सचिव अनमोल सिंह, महेंद्र मुंडा व फागू बेसरा के साथ बातचीत की.
गौरतलब हो कि सीएम कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह के समर्थन में गंठबंधन के तहत चुनावी सभा को 11 बजे से संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गोला हाइस्कूल जायेंगे. पतरातू में 11.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे.