झुंझनू (राजस्थान) : देश का चौकीदार बनने के बयान को लेकर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी ने आज कहा कि कभी-कभी चौकीदार भी चोरी में संलिप्त रहता है इसलिए देश की चाबी एक व्यक्ति को नहीं दी जा सकती.
जासूसी मुद्दे को उठाते हुए राहुल ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने के भाजपा के दावे पर सवाल खड़ा किये और कहा कि गुजरात के पुलिसकर्मियों को महिलाओं के पीछे लगाया जाता है जबकि उनके कार्यकर्ता कर्नाटक में नैतिकता के नाम पर महिलाओं से मारपीट करते हैं और उनके विधायक विधानसभा के अंदर पॉर्न देखते हैं.
कांग्रेस के गढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच बड़ा अंतर है जो इस तथ्य से झलकता है कि मोदी जहां यह कहकर वोट मांग रहे हैं कि वह देश का चौकीदार बनना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस देश के करोड़ों लोगों को चौकीदार बनाना चाहती है.
राहुल ने रैली में कहा, हम देश की चाबी राष्ट्र के करोडों लोगों को सौंपना चाहते हैं. आप लोगों को एक चौकीदार की जरुरत नहीं है. पहले ही कई बड़े चौकीदार हैं और उन्हें हटाए जाने की जरुरत है और इसलिए हमने आपको सूचना के अधिकार और मनरेगा से सशक्त किया.
उन्होंने मोदी की आलोचना करते हुए कहा, हमारे विचार अलग हैं. भाजपा कहती है कि देश की चाबी उन्हें दे, उन्हें चौकीदार बना दें और हर चीज ठीक होगी. लेकिन कभी-कभी चौकीदार भी चोरी में संलिप्त होते हैं लेकिन अगर करोडों लोग चौकीदार बनेंगे तो ऐसा नहीं होगा.