नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी को अधिकार नहीं दे सकता वो देश की महिलाओं को अधिकार देने की बात कैसे कर सकता है. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, ‘महिलाएं एक ऐसे आदमी पर भरोसा कर सकती हैं, जो किसी महिला का पीछा करवाता हो और पत्नी को अधिकार से वंचित रखता हो.’
गौरतलब है कि मोदी ने वडोदरा चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में खुद को शादीशुदा बताकर यह खुलासा किया कि उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के हमले के बाद नरेंद्र मोदी के भाई सोमभाई ने उनका बचाव किया है. सोमभाई का कहना है कि 45-50 साल पुरानी बात को दोहराने का कोई मतलब नहीं है.