देवघर: संतालपरगना की तीन सीटों के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन था. इसी के साथ अब संतालपरगना की तीन सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. संताल की तीनों सीटों के लिए 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. तीनों जिले के रिटर्निग अफसरों ने नौ अप्रैल को सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न् का भी आवंटन कर दिया है. गोड्डा सीट के लिए 16, दुमका के लिए 14 व राजमहल सीट के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिह्न् आवंटन के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है.
इसी परिप्रेक्ष्य में देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर अब तक की तैयारी संबंधी जानकारी दी. डीसी ने कहा कि देवघर जिले में चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है. सभी बूथों पर उत्सव सा माहौल रहे, इसके लिए हर बूथ पर पेयजल, टेंट, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी. निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर बूथों को तीन केटेगरी में बांटा गया है. कुल 1208 बूथों में 336 बूथों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. वहीं 654 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके अलावा 218 बूथ सामान्य श्रेणी में रखे गये हैं. चुनाव कार्य में 5900 कर्मियों को लगाया जायेगा.
अब एक बूथ पर दो बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग : डीसी ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एक इवीएम में 15 उम्मीदवार की ही जगह है और एक बटन नोटा का होगा. चूंकि नोटा बटन अंत में रहेगा, इसलिए दूसरे बैलेट यूनिट में नोटा बटन रहेगा. इवीएम सेल आरडी बाजला महिला कालेज में संचालित हो रहा है. इवीएम और चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों का रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है. दूसरे फेज की ट्रेनिंग शुरू होगी.
17 बूथों के भवन जजर्र होने के कारण स्थान परिवर्तन : डीसी ने जानकारी दी कि जिले के 17 बूथों का भवन जजर्र होने के कारण उन बूथों का स्थान परिवर्तन करने की अनुमति चुनाव आयोग से मिल गयी है. 17 में अधिकांश बूथ मधुपुर इलाके के हैं.
12 अप्रैल से बंटेगा वोटर स्लिप : उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर हर घर में बीएलओ के जरिए वोटर स्लिप बांटा जायेगा. यह अभियान 12 अप्रैल से शुरू होगा. जिन्हें वोटर स्लिप नहीं मिलेगा, वे बूथ पर जायेंगे मतदान के दिन बीएलओ बूथ पर उन्हें स्लिप मुहैया करायेंगे.
माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर अफसर, वेब कैमरे की रहेगी नजर : डीसी ने जानकारी दी कि इस चुनाव में सभी बूथों पर कड़ी निगहबानी रहेगी. इसके लिए 300 माइक्रो ऑब्जर्वर व 204 सेक्टर अफसर लगाये जायेंगे. 50 बूथों की वेब कास्टिंग होगी. इसके अलावा 204 वीडिया कैमरा और 516 बूथों पर स्टील कैमरे की नजर रहेगी. इससे मतदाता निर्भीक हो मतदान कर सकेंगे. इस अवसर पर एसपी राकेश बंसल, डिप्टी इलेक्शन अफसर दिलीप कुमार सिंह व डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा उपस्थित थे.