सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सेवक स्थित कालीबाड़ी के पास एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. सभी भक्तिनगर थाना अंतर्गत सेवक रोड के पास सरकार पाड़ा के निवासी थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में सवार लोग सेवक के काली मंदिर में पूजा कर सिलीगुड़ी लौट रहे थे. दोपहर लगभग ढाई बजे लौटते वक्त कालीबाड़ी के नजदीक पहुंचने पर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को साइड देने के दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50-60 फीट नीचे खाई में गिर गयी. पुलिस का कहना है कि कार पर एक ही परिवार के चार व्यक्ति सवार थे. चारों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतकों के नाम नरेश गोयल (44), पत्नी कुसुम गोयल (42), बेटा दीपक गोयल एवं नरेश गोयल की मां विमला गोयल हैं. दुर्घटनाग्रस्त कार को खाई से निकालने का कार्य जारी है.