12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद कोटे की राशि नहीं खर्च कर पाये सांसद

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के माकपा सांसद महेंद्र कुमार राय सांसद कोटे की राशि खर्च नहीं कर पाये. दिसंबर 2013 से फरवरी तक एक करोड़ 59 लाख 62 हजार 852 रुपये आबंटित किये गये थे. पांच वर्षो में सांसद कोटे से 21 करोड़ रुपये मिलने के बावजूद खर्च हुए मात्र 18 करोड़ 60 लाख रुपये. […]

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के माकपा सांसद महेंद्र कुमार राय सांसद कोटे की राशि खर्च नहीं कर पाये. दिसंबर 2013 से फरवरी तक एक करोड़ 59 लाख 62 हजार 852 रुपये आबंटित किये गये थे. पांच वर्षो में सांसद कोटे से 21 करोड़ रुपये मिलने के बावजूद खर्च हुए मात्र 18 करोड़ 60 लाख रुपये.

जिला तृणमूल के सांगठनिक अध्यक्ष चंदन भौमिक का कहना है कि महेंद्र कुमार राय का इलाका है राजगंज ब्लॉक. राजगंज की विभिन्न पंचायतों में 53 पंप बैठाने के लिए नौ दिसंबर को 15 लाख 51 हजार रुपये आबंटित किये जाने के बाद भी एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया. 16 दिसंबर को मेखलीगंज विधानसभा के अंतर्गत चितियारडांगा में कम्युनिटी हॉल के लिए छह लाख 45 हजार रुपये में से तीन लाख 87 हजार रुपये आबंटित किये जाने के बाद भी एक रुपये खर्च नहीं हुए.

मेखलीगंज देवी कॉलोनी के तरुण संघ भवन निर्माण के लिए सात लाख 91 हजार रुपये में चार लाख 75 हजार रुपये आबंटित किये जाने के बावजूद कोई धनराशि खर्च नहीं की गयी. सड़क निर्माण के लिए विगत 20 जनवरी को 11 लाख 35 हजार रुपये में साढ़े आठ लाख रुपये आबंटित किये जाने के बाद भी रुपये खर्च नहीं हुए. दूसरी ओर महेंद्र कुमार राय का कहना है कि चुनाव के कारण परियोजनाओं का कार्यान्वयन नहीं किया जा रहा है. सरकारी विभिन्न दफ्तरों द्वारा ढिलाई बरते जाने के कारण प्रशंसापत्र पाने में देर हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें