17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लास्ट में घायल जवान की स्थिति यथावत, अपोलो अस्पताल ने बाहर ले जाने की दी सलाह

रांची: औरंगाबाद (बिहार) जिले के ढीबरा थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट में घायल जवान दिलीप कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर है. अपोलो अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि वे मरीज को बेहतर इलाज के लिए […]

रांची: औरंगाबाद (बिहार) जिले के ढीबरा थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट में घायल जवान दिलीप कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर है.

अपोलो अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि वे मरीज को बेहतर इलाज के लिए महानगर के बड़े अस्पतालों में ले जा सकते हैं.

हालांकि चिकित्सकों ने यह भी कहा कि जवानों का इलाज अपोलो में भी किया जा सकता है. चिकित्सकों की टीम ने दिलीप के स्वास्थ्य का बुधवार को भी रिव्यू किया. इसमें सुधार नहीं था. ब्लड प्रेशर एवं पल्स रेट में उतार-चढ़ाव हो रहा था, जिसे दवा के माध्यम से मानक तक लाने का प्रयास किया गया. चिकित्सकों ने कहा कि जवान विजय कुमार और वीरेंद्र कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है. उनकी जान को ज्यादा खतरा नहीं है.

जवानों की स्थिति

दिलीप कुमार: अभी भी स्थिति गंभीर, ब्लड प्रेशर एवं पल्स रेट में उतार-चढ़ाव

विजय कुमार: खतरे से बाहर

वीरेंद्र कुमार दास: खतरे से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें