चतराः चतरा के मतदान केंद्र संख्या 287,288,290 में बम बरामद किया गया है. पुलिस ने वक्त रहते बम बरामद कर लिया. जिससे किसी तरह की अनहोनी नही हुई. बम निरोधक दस्ता मतदान केंद्र पर पहुंच चुका है. घटना राजपुर थाना के मध्य विद्यालय सबौर की है. तीनों मतदान केंद्र एक ही परिसर है.
बम मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि हमने तीन केन बम बरामद किया है. बम बरामद होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और मतदाताओं में भी हताशा है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिससे किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके . इससे पहले भी पुलिस ने राजपुर पुलिस ने बुधवार को करमा व तुलबुल मतदान केंद्र से केन बम बरामद किया़ करमा बूथ नंबर 401 से केन बम हटा लिया गया है. वहीं बूथ नंबर 304 तुलबुल मवि में लगे बम को हटाने के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है़. ग्रामीणों ने उक्त दोनों मतदान केंद्रों में बम होने की सूचना राजपुर थाना प्रभारी अजय पंजीकार को दी़ इसके बाद थाना प्रभारी ने वहां पहुंच कर करमा बूथ से दो किलो का केन बम बरामद किया़ सूत्रों ने बताया कि बम माओवादियों द्वारा लगाया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी. माओवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके.