19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर पीड़ के लोग करेंगे वोट का बहिष्कार

खराब सड़क निर्माण से नाराज हैं लोग चक्रधरपुर : चंद्र पंचायत के मनोज कुमार महतो के आवास में ग्रामीणों की बैठक वार्ड सदस्य लाल मोहन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चैनपुर पीड़ में विकास कार्य के नाम पर लोगों को ठगा गया है. उलीडीह से भाया चैनपुर होते […]

खराब सड़क निर्माण से नाराज हैं लोग

चक्रधरपुर : चंद्र पंचायत के मनोज कुमार महतो के आवास में ग्रामीणों की बैठक वार्ड सदस्य लाल मोहन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चैनपुर पीड़ में विकास कार्य के नाम पर लोगों को ठगा गया है. उलीडीह से भाया चैनपुर होते हुए चारमोड़ तक अनियमितता से सड़क का निर्माण की गयी. इससे चैनपुर पीड़ के लोग आक्रोशित है.

लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में चैनपुर पीड़ के लोग वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर मंटू महतो, गुरूचरण महतो, कृपासिंद्धु महतो, पलटन महतो, अशोक कुमार महतो, रंजीत महतो, शरत चंद्र महतो, राज किशोर महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

राजनीतिक दलों ने भी सारूगाड़ा पंचायत से मुंह मोड़ा

गोइलकेरा : गुदड़ी प्रखंड से गोइलकेरा प्रखंड में विलय करने की मांग को लेकर सारूगाड़ा पंचायत में वोट बहिष्कार की घोषणा की गयी है. मतदान के लिए बचे महज चंद दिन बाकी हैं, लेकिन अब तक उन क्षेत्रों में किसी भी राजनीतिक दलों ने घुसना भी जरूरी नहीं समझा. राजनीतिक दलों का कोई रुझान न देख ग्रामीण भी अब कोसने लगे हैं. सारूगाड़ा पंचायत के भरडीहा गांव निवासी परीक्षित नायक कहते हैं की वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद किसी भी दल का कोई भी प्रतिनिधि आश्वासन तक नहीं देने आया. समस्या को दूर भगाने की घोषणा करने वाले प्रत्याशी के समक्ष सारूगाड़ा पंचायत की उठी समस्या गौण दिखती नजर आ रही है. बता दें कि सारूगाड़ा पंचायत अंतर्गत करीब चार बूथों में 4451 मतदाता हैं. बहिष्कार के उठे स्वर में अब मतदानकर्मियों को भी गांव घुसने से रोकने की कवायद होने लगी है तथा भरडीहा गांव में बारगेटिंग करने की कवायद ग्रामीण करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें