जामताड़ा : स्थानीय विधायक विष्णु प्रसाद भैया के आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री भैया ने संबोधित करते हुए कहा कि 24 अप्रैल को दुमका लोकसभा सीट का चुनाव होने जा रहा है. सभी समर्पित कार्यकर्ता तन मन से लग जायें. 24 अप्रैल के दिन कोई भी मतदाता मत का प्रयोग करने से वंचित नहीं रह जाय. इस बात का पूरा-पूरा ध्यान सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को रखना है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेवीएम के अनेकों कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर आज जेएमएम पार्टी में शामिल हुए. बैठक में जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के अनेकों कार्यकर्ता बैठक में भाग लिये.