कोहिमा: नगालैंड के इकलौते लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे चुनाव में करीब 71 प्रतिशत मतदान हुआ है.चुनाव आयोग के सूत्रें ने बताया कि सुदूर जिलों में हुए मतदान का प्रतिशत अभी तक पता नहीं चला है. सूत्रों ने बताया कि पुगोबोतो जिले में सबसे ज्यादा रेकार्ड 93.5 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे कम 42.3 प्रतिशत मतदान पेरेन जिले में हुआ है.
पूरे राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि असम की सीमा से सटे लोंगलेंग जिले के ताम्लु उप-संभाग के लदाईगढ मतदान केंद्र के बूथ संख्या एक पर मतदान स्थगित करना पडा.लोंगलेंग जिले के निर्वाचन अधिकारी लिबानथुंग लोथा ने बताया कि असम पुलिस के अधिकारियों ने चुनाव अधिकारियों को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जिसके कारण वहां मतदान स्थगित करना पडा. शाम चार बजे समाप्त हुए मतदान में मुख्यमंत्री नेई फियु रियो के भाग्य का फैसला होना है. वह अपनी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी हैं.